जिला प्रशासन की टीम ने ईंट भट्ठों की जांच की
रामगढ़ : जिला उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत संचालित ईंट भट्ठों के कागजात की जांच के लिए गठित टीम ने सोमवार को कैथा के 10-12 ईंट भट्ठों की जांच की. टीम में एसडीओ दिलेश्वर महतो, बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ गोपाल डेविड बलिहार, रवींद्र प्रसाद सहित सदलबल शामिल थे. इस दौरान जांच टीम के आने की सूचना पर ईंट भट्ठों के मुंशी व मजदूर वहां से भाग गये. भट्ठे में ताला लगा दिया गया. टीम ने कई बंगला भट्ठों को ध्वस्त किया.
इस दौरान जांच दल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि वे घर बनाने के लिए ईंट का निर्माण बंगला भट्ठा के माध्यम से कर रहे हैं. इसे ध्वस्त किया जाना गलत है. विरोध करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं.