रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सीमेंट, लोहा, स्टील व चावल मिल को भी अगले आदेश तक बंद करने को कहा है. टीएसपीसी द्वारा जारी परचे में कोल डीओ होल्डर, कोल ट्रांसपोर्टर, रैक ट्रांसपोर्टर को सीधी कार्रवाई की धमकी दी गयी है. कहा गया है कि बगैर पार्टी-संगठन से संपर्क किये कोई भी काम शुरू नहीं करेगा. नाफरमानी करने वाले व्यक्ति पर फौजी कार्रवाई की जायेगी. इस पोस्टर से भुरकुंडा सहित पूरे रामगढ़ जिला में दहशत है. छोटे उद्यमियों व ट्रांसपोर्टरों में खलबली है. हालांकि, भुरकुंडा पुलिस ने पोस्टर चिपकाने की सूचना के बाद सुबह छह बजे ही उसे जब्त कर लिया था. बावजूद इसके धीरे-धीरे बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी है.
Advertisement
गिद्दी, तोपा, तापिन, परेज व घाटो कोलियरी समेत फैक्ट्रियों को बनाया निशाना, काम बंद करने का जारी किया फरमान
भुरकुंडा: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी अब रामगढ़ जिले में अपनी धमक तेज कर रहा है. रविवार की सुबह टीएसपीसी के पूर्वी जोनल कमेटी की तरफ से भुरकुंडा लोकल सेल में पोस्टर चिपका मिला. इसमें गिद्दी ए, गिद्दी सी, तोपा, तापिन, परेज व टाटा की घाटो कोलियरी को अगले आदेश तक बंद करने का फरमान सुनाया है. […]
भुरकुंडा: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी अब रामगढ़ जिले में अपनी धमक तेज कर रहा है. रविवार की सुबह टीएसपीसी के पूर्वी जोनल कमेटी की तरफ से भुरकुंडा लोकल सेल में पोस्टर चिपका मिला. इसमें गिद्दी ए, गिद्दी सी, तोपा, तापिन, परेज व टाटा की घाटो कोलियरी को अगले आदेश तक बंद करने का फरमान सुनाया है.
औद्योगिक माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
टीएसपीसी द्वारा पोस्टर चिपकाने के मामले पर एसपी किशोर कौशल ने कहा कि औद्योगिक माहौल बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. इस तरह का पोस्टर रामगढ़ जिले के कई जगहों पर चिपकाया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. एसपी ने उद्यमियों से बेफिक्र होकर काम करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement