अतिथियों ने खेल का शुभारंभ लाठी खेल कर व हाथ मिला कर किया. मौके पर अतिथियों ने लाठी के खेल को आत्मरक्षा का कला बताया. प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाड़ियों ने हैरत-अंगेज लाठी खेल का प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को हतप्रभ कर दिया. अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड दिया. अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मो गुलजार ने की. संचालन गुड्डू वर्मा ने किया. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत बैच लगा कर किया. मौके पर डॉ सेराज, अयुब अंसारी, अब्दुल जब्बार, नौसाद आलम, मो इम्तियाज, मो जाकिर, मो ज्ञासुद्दीन, अब्दुल हमीद, मो जासिर, बबलू अंसारी, शंकर प्रसाद गुप्ता, अनिल गुप्ता, अजमल उपस्थित थे.