उरीमारी. बिरसा प्रोजेक्ट के पीओ अजय सिंह ने न्यू बिरसा परियोजना के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. विस्थापित ग्रामीणों ने प्रबंधन से शिकायत की थी. कहा था कि आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के कारण भवन में दरार पड़ रही है. छत का प्लास्टर गिर रहा है. इसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी है. पीओ ने कहा कि स्कूल के समय में ब्लास्टिंग नहीं की जायेगी. ब्लास्टिंग दो बजे के बाद ही होगी.
स्कूल को परगढ़ा पुनर्वासस्थल पर नये भवन में शिफ्ट करने पर सहमति बनी. स्कूल के बच्चों को भुरकुंडवा- बरतोला से परगढ़ा ले जाने के लिए वाहन की सुविधा देने पर भी चर्चा हुई. छह सितंबर को विस्थापितों के साथ बैठक कर सहमति बनायी जायेगी. ब्लॉक व जिला से सहमति मिलने के बाद अक्तूबर में स्कूल भवन को परगढ़ा में शिफ्ट कर लिया जायेगा. मौके पर बीएल हेंब्रम, लव कुमार, सोनाराम, संजय करमाली उपस्थित थे.