Advertisement
केन बम नष्ट करते ही दहल उठा कपरफुटवा जंगल
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के कपरफुटवा (दोगुटवा) के महुआ पेड़ में तीन पोस्टर व पेड़ के नीचे दो केन बम को डिफ्यूज करते ही क्षेत्र दहल गया. बम के तार को करीब 50 मीटर की दूरी तक ले जाया गया था. यहां से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर क्लासिक इंजीकॉम द्वारा निर्माणाधीन […]
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के कपरफुटवा (दोगुटवा) के महुआ पेड़ में तीन पोस्टर व पेड़ के नीचे दो केन बम को डिफ्यूज करते ही क्षेत्र दहल गया. बम के तार को करीब 50 मीटर की दूरी तक ले जाया गया था. यहां से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर क्लासिक इंजीकॉम द्वारा निर्माणाधीन पुल के समीप खड़ी रोलर मशीन में पोस्टर भी चिपकाया गया था.
बताया जाता है कि लेवी की मांग के उद्देश्य से भाकपा -माओवादियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. कपरफुटवा के बगल के गांव तिरला में मंगलवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
इसके कारण जागरण देखने जानेवाले ग्रामीणों का यहां से रात भर आवागमन होता रहा. सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर महुआ पेड़ पर चिपकाये गये पोस्टर पर पड़ी. इसकी सूचना पूरे गांव में फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुजू पुलिस को दी. मौके पर मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, घाटो ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, सअनि निगम कुमार सिंह, ललन कुमार घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया. निर्माणाधीन पुल के समीप रात्रि पाली में तैनात कंपनी के दो सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की. कर्मियों ने बताया कि रात 12:15 बजे सड़क से होकर एक कार व एक बाइक पर सवार तीन लोग गुजरे थे. केन बम को कब रखा गया आैर कब पोस्टर चिपकाया गया, इसकी जानकारी नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी.
मौके पर रामगढ़ एसपी कौशल किशोर, एसडीपीओ शशि रंजन, अभियान एएसपी बोकारो संजय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेट बोकारो अनिल शेखावत खोजी कुत्ता व बम निरोधक दस्ता के साथ पहुंचे. अभियान एएसपी संजय कुमार ने भीड़ को हटाया. खोजी कुत्ता व बम निरोधक दस्ता के सहयोग से एक पांच किलो व एक 10 किलो के केन बम को बरामद किया. गड्ढा खुदवाते हुए उक्त दोनों केन बम को गड्ढे में डाल दिया. बम को नष्ट कर दिया.
छह घंटे के बाद निकाले गये बम : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस करीब आठ बजे घटनास्थल पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने जांच करते हुए पल-पल की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे रहे थे. दो बजे बम को निकाल कर नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement