कुजू : रामाग्लास सांडी के पास हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. शव को कुजू पुलिस ओपी ले आयी. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन ओपी पहुंचे और शव को उठा कर नयामोड़ चौराहा पर रख दिया. मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. बाद में कुजू ओपी में पदाधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की. आश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 10 हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं आलोक स्टील प्रबंधन ने एक लाख रुपये प्रदान किया. इसके बाद लोग मान गये. फिर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार, बरबंदा चैनपुर निवासी संजय प्रसाद (35 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से रामगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान रामाग्लास के समीप गाय बचाने के क्रम में वह आयरन ओर से लदे हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद मृतक का शव हाइवा के पिछले चक्का में करीब आधे घंटे तक दबा रहा. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए शव को ओपी ले आयी.