रामगढ़: जन वितरण प्रणाली की दुकान में जो भी अनियमितताएं हैं, वह दूर होनी चाहिए. विभाग पारदर्शिता के साथ अनियमितताअों को दूर करने का काम कर रहा है. सखी मंडल की महिलाओं ने शिकायत की है कि पहलेवाले दुकानदारों के यहां कार्ड की संख्या अधिक है, जबकि सखी मंडल में कार्ड की संख्या काफी कम है.
इस संबंध में रामगढ़ डीएसओ को दो माह के अंदर सभी दुकानदारों का कार्ड बराबर करने का निर्देश दिया. उक्त बातें खाद्य व आपूर्ति विभाग सह रामगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने बुधवार को समाहरणालय स्थित परिसदन भवन में पत्रकारों से कही. मंत्री श्री राय ने कहा कि जनता तक सीधा लाभ पहुंचाने की योजनाएं बनायी जाती है, लेकिन जमीन पर उतरने में काफी कठिनाई होती है. इसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वेंडरों की दुकान समाप्त होनेवाली है.
उन दुकानदारों को भी अनाज उठाव के लिए कार्ड का वितरण किया जायेगा. जविप्र में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. इसका लाभ भी दुकानदारों को मिलने लगेगा. सभी कार्डधारियों को यूआइडी से जोड़ा जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की परेशानी होने पर ग्राहक सरकार के टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या रख सकते हैं. इससे पूर्व, जिला की कई सखी मंडल की महिलाओं ने अपनी समस्याएं प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी. मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, डॉ संजय सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, अमरजीत सिंह छाबड़ा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, उमेश प्रसाद, छोटन सिंह, ब्रजेश पाठक, सरस्वती देवी, धनंजय कुमार पुटुस, विजय पाठक, युगेश महतो उपस्थित थे.