चेनारी गांव में प्रवास पर हैं दत्तात्रेय
रामगढ़ : समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए शाखा विस्तार आवश्यक है. इस शाखा से जुड़े सभी स्वयंसेवकों को समाज के सभी वर्गों के लोगों के संपर्क में रह कर उनका हित चिंतन करना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति उससे जुड़े. शाखा ही संगठन की आत्मा है, इसलिए शाखा विस्तार का कार्य ही संगठन मजबूती का आधार है.
उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने मंगलवार की शाम स्थानीय हाइस्कूल के प्रांगण में स्वयंसेवकों की चल रही शाखा में कहीं. वह बक्सर से चेनारी सासाराम प्रवास पर निकले हुए थे. उन्होंने कहा कि सभी भारत माता के संतान हैं. वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदा री व निष्ठा भाव से करेंगे. एकता में ही शक्ति होती है.
हाथ की एक अंगुली से अगर भारवाली चीजों को उठायी जाती है, तो उठ नहीं सकती है. वहीं जब पांचों अंगुलियों को मुट्ठी बना कर उठाया जाये, तो उसमें ताकत आ जाती है. उन्होंने कहा कि संघ का काम किसी पर अपनी शक्ति थोपना नहीं बल्कि समाज को अपना अनुशासन दिखा कर समाज के लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाना है.
विधायक ने किया सूर्य नमस्कार
कार्यक्रम में विधायक अशोक सिंह संघ के प्रांत प्रचारक रामनवमी इंद्र नारायण विनय शामिल थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने समूह में खड़ा होकर नमस्कार किया. मौके पर डॉ. संतोष सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गिरिचंद्र सेठ, संतोष गुप्ता, सुजीत सिंह, श्रीकांत पांडेय, विजय कुम्हार, रविकांत तिवारी, अनिल ठठेरा, मिथलेश राय, रामचंद प्रसाद, धीरज कुमार, अरुण सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग शामिल थे.