24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने एमएमसीएच का निरीक्षण किया

गुरुवार को पलामू डीसी समीरा एस व सदर एसडीओ सुलोचना मीना ने मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अस्पताल के सभी वार्डों एवं भवनों का जायजा लिया.

, व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट में नहीं था ट्रॉली मैन

बालाजी के सुपरवाइजर को लगायी फटकार

24 घंटा अस्पताल में सीटी स्कैन, एक्सरे संचालित करने का निर्देश

फोटो 19 डालपीएच- 20

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

गुरुवार को पलामू डीसी समीरा एस व सदर एसडीओ सुलोचना मीना ने मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अस्पताल के सभी वार्डों एवं भवनों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अस्पताल में कई कमियां पायी. जिसे दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया. डीसी करीब चार घंटे तक अस्पताल परिसर में रहे और बारीकी से वहां की व्यवस्था व मरीजों को मिलने वाली सुविधा का अवलोकन किया. डीसी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि किशुनपुर से आयी एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सदस्य पहले तल्ले पर ले जा रहे थे. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पूछा कि गर्भवती महिला को प्रथम तल्ले पर ले जाने की क्या व्यवस्था है. बताया गया कि यहां ट्राली मैन नहीं है. इस मामले में डीसी ने इस स्वास्थ्य यूनिट का प्रबंधन कार्य देख रहे बालाजी के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगायी. इसके बाद तत्काल उस गर्भवती महिला को ट्रॉली उपलब्ध कराया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई हॉस्पिटल कर्मियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने व अपने निर्धारित समय तक ड्यूटी पूर्ण करने की बात कही. डीसी समीरा एस ने अस्पताल कर्मियों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों को साफ शब्दों में सचेत किया कि एमएमसीएच का मेरा यह पहला निरीक्षण है, जो निर्देश दिया गया है उसका सख्ती से पालन किया जाये. अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले. यदि अस्पताल की व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नही हुआ तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने रोस्टर के मुताबिक काम करने पर जोर दिया. आइओटी व टीबी के बिल्डिंग में चले रहे पेंटिंग के कार्य को 30 जून तक खत्म करने की बात कही. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आरके रंजन सहित कई कर्मी मौजूद थे.

24 घंटा अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालित करने का निर्देश

डीसी समीरा एस ने मणिपाल हेल्थ मैप के पंजी संधारण का अवलोकन किया. उन्होंने यह जानकारी ली की कितने बजे का शिफ्ट संचालित होता है और कौन चिकित्सक प्रतिनियुक्त है. रोस्टर के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. मण़िपाल हेल्थ मैप के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सप्ताह में चार दिन अल्ट्रासाउंड किया जाता है. जबकि एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने सप्ताह में तीन दिन ही अल्ट्रासाउड किये जाने की बात कही. दोनों के बातों में विरोधाभास होने पर डीसी ने हेल्थ मैप के मैनेजर शैलेंद्र सिंह को फटकार लगायी और कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया. सप्ताह में छह दिन 24 घंटा केंद्र संचालित करने को कहा. डीसी ने कहा कि इमरजेंसी में भरती मरीजों को भी अल्ट्रा साउंड, एक्सरे व ईसीजी के सुविधा प्राथमकिता के आधार पर दिया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel