, व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट में नहीं था ट्रॉली मैन
24 घंटा अस्पताल में सीटी स्कैन, एक्सरे संचालित करने का निर्देश
फोटो 19 डालपीएच- 20
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
गुरुवार को पलामू डीसी समीरा एस व सदर एसडीओ सुलोचना मीना ने मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अस्पताल के सभी वार्डों एवं भवनों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अस्पताल में कई कमियां पायी. जिसे दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया. डीसी करीब चार घंटे तक अस्पताल परिसर में रहे और बारीकी से वहां की व्यवस्था व मरीजों को मिलने वाली सुविधा का अवलोकन किया. डीसी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि किशुनपुर से आयी एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सदस्य पहले तल्ले पर ले जा रहे थे. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पूछा कि गर्भवती महिला को प्रथम तल्ले पर ले जाने की क्या व्यवस्था है. बताया गया कि यहां ट्राली मैन नहीं है. इस मामले में डीसी ने इस स्वास्थ्य यूनिट का प्रबंधन कार्य देख रहे बालाजी के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगायी. इसके बाद तत्काल उस गर्भवती महिला को ट्रॉली उपलब्ध कराया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई हॉस्पिटल कर्मियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने व अपने निर्धारित समय तक ड्यूटी पूर्ण करने की बात कही. डीसी समीरा एस ने अस्पताल कर्मियों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों को साफ शब्दों में सचेत किया कि एमएमसीएच का मेरा यह पहला निरीक्षण है, जो निर्देश दिया गया है उसका सख्ती से पालन किया जाये. अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले. यदि अस्पताल की व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नही हुआ तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने रोस्टर के मुताबिक काम करने पर जोर दिया. आइओटी व टीबी के बिल्डिंग में चले रहे पेंटिंग के कार्य को 30 जून तक खत्म करने की बात कही. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आरके रंजन सहित कई कर्मी मौजूद थे.24 घंटा अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालित करने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है