25.1 C
Ranchi
Advertisement

पलामू में कोयल नहर का जलस्तर बढ़ने से खेतों तक पहुंचा पानी, किसान खुश

कोयल नहर से खेतों की सिंचाई करने वाले किसान धान की रोपनी करने के बाद पटवन की आस लगाये थे. बुधवार को छोड़े गये पानी से पटवन हो जाने की उम्मीद बढ़ी है.

बुधवार की शाम भीम बराज के नियंत्रण कक्ष में दो हजार 600 क्यूसेक जलप्रवाह कोयल नहर में दर्ज किया गया. नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कनीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि चार सितंबर को कोयल नहर का जलस्तर अचानक पानी के अभाव में कम हो गया था. इस दिन सबसे कम जलस्तर 470 क्यूसेक दर्ज किया गया.

इस जलस्तर से किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा था. जबकि भीम बराज का पोंड लेबल दो मीटर 27 सेंटीमीटर जलस्तर को बनाये रखा गया है. कोयल नहर से खेतों की सिंचाई करने वाले किसान धान की रोपनी करने के बाद पटवन की आस लगाये थे. बुधवार को छोड़े गये पानी से पटवन हो जाने की उम्मीद बढ़ी है. किसानों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel