Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र भवन की जांच होगी
मेदिनीनगर : बुधवार को सदर प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में कौड़िया के गड़ेरी टोला व पटखौलिया में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मामला सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है. योजना की राशि की बंदरबांट की जा रही […]
मेदिनीनगर : बुधवार को सदर प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में कौड़िया के गड़ेरी टोला व पटखौलिया में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मामला सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है. योजना की राशि की बंदरबांट की जा रही है. बगैर नींव खोदे ही भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
मामला उजागर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. सदस्यों ने सदर बीडीओ से यह जानना चाहा कि कौड़िया के गड़ेरी टोला व पटखौलिया में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन के मामले में प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गयी?
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर समिति ने यह प्रस्ताव पारित किया कि अब समिति के सदस्य ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के मामले की जांच करेंगे. जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी और इस मामले में यदि अनियमितता पायी जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसके लिए प्रशासन को सजग होकर काम करना पड़ेगा.
नियमों की अनदेखी करने वाले पदाधिकारी,कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. सरकार के गाइडलाइन एवं योजना क्रियान्वयन के प्रावधान के मुताबिक ही काम होना चाहिए. आम जनता को सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए भी जागरूक होकर काम करने की जरूरत है. बैठक में कहा गया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क से जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है, उसे जारी रखने की जरूरत है. यह देखा जा रहा है कि सड़क के ही कुछ हिस्से में टेलीफोन व बिजली का खंभा है, उसे हटाकर सड़क के किनारे लगाने की जरूरत है.
अध्यक्ष श्री सिंह ने सदर सीओ शिवशंकर पांडेय व पीडब्ल्यूडी के अभियंता को यह निर्देश दिया. बैठक में आपूर्ति विभाग, पीएचइडी, स्वास्थ्य व अन्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ मो जुल्फीकार अंसारी, समिति के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अभिमन्यु तिवारी, सुशील पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह, लुडू खान, एमओ अचल पांडेय, छोटेलाल गुप्ता, देवप्रिय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement