Advertisement
एक की मौत, दर्जनों घायल
हुसैनाबाद(पलामू) : हुसैनाबाद में बुधवार को आयी बारिश,ओला वृष्टि के साथ तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है. कई घर गिरने व पेड़ उखडने की सूचना है. थाना क्षेत्र के चंनकार गांव में करकट मकान में दबने से गणेशी राम 65 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पिंटू सिंह गंभीर रूप से […]
हुसैनाबाद(पलामू) : हुसैनाबाद में बुधवार को आयी बारिश,ओला वृष्टि के साथ तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है. कई घर गिरने व पेड़ उखडने की सूचना है. थाना क्षेत्र के चंनकार गांव में करकट मकान में दबने से गणेशी राम 65 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पिंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं भैसना गांव निवासी श्यामबिहारी मेहता की पत्नी शांति देवी के ऊपर पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि नारायणपुर गांव की प्रियंका कुमारी घायल हो गयी . इंटवा गांव के मुंशी राम व अरुण कुमार पेड़ की टहनी की चपेट में आने से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. पिंटू सिंह ,शांति देवी व प्रियंका कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इसके अलावा कई पेड़ व घर गिरने से नुकसान हुआ है.
शहर के जेपी चौक पर प्रदीप गुप्ता ,संतोष गुप्ता व विवेक स्टील के प्रतिष्ठान के ऊपर पेड़ गिर गया. जिससे मकान का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. पंचबा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह का कोचिंग का करकट उड़ गया. साथ आम के पेड़ उखड़ गया. वहीं पोलडीह जगदीशपुर भोला विश्वकर्मा के मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके अलावा उसी गांव के अजय यादव का मकान का करकट भी उड़ गया. शहर के खादी भंडार के समीप पुराना पीपल व इमली का पौधा उखड़ गया है. इस स्थल पर पिछले सप्ताह से बंजारा लोग शरण लिए हैं. लेकिन तूफान के समय उस स्थल पर लोग नहीं थे. वहीं कई बिजली के खंभों के तार टूटने की सूचना है. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement