30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट लैंडिंग की भी व्यवस्था होगी

मेदिनीनगर : पलामू में हवाई सेवा शुरू हो इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो कार्य योजना तैयार की गयी है, उसके मुताबिक पलामू के मेदिनीनगर में स्थित चियांकी हवाई अड्डे में नाइट लैंडिंग की भी व्यवस्था होगी. फिलहाल चियांकी हवाई अड्डा की जो जमीन है, वह जल संसाधन विभाग की है. प्रथम […]

मेदिनीनगर : पलामू में हवाई सेवा शुरू हो इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो कार्य योजना तैयार की गयी है, उसके मुताबिक पलामू के मेदिनीनगर में स्थित चियांकी हवाई अड्डे में नाइट लैंडिंग की भी व्यवस्था होगी. फिलहाल चियांकी हवाई अड्डा की जो जमीन है, वह जल संसाधन विभाग की है.
प्रथम चरण में विभाग से यह भूमि नगर विमानन विभाग को हस्तांरित किया जायेगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी. बुधवार को नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक एसके सिन्हा के नेतृत्व में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की योजना निदेशालय की टीम चियांकी हवाई अड्डे पर पहुंची. हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के बाद श्री सिन्हा ने बताया कि सरकार ने मेदिनीनगर के अलावा झारखंड के पांच अन्य शहरों से प्रतिदिन हवाई यात्रा शुरू कराने का निर्णय लिया है.
जिस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है, जो हवाई अड्डा उपलब्ध है, उसे कैसे गतिशील बनाया जाये. चियांकी हवाई अड्डे के पास वर्तमान में 59.97 एकड़ भूमि उपलब्ध है. 5000 फीट की रनवे बनाने के लिए लगभग 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. प्रारंभ में जो कार्य योजना है, उसके अनुसार चियांकी हवाई अड्डे को विकसित कर यहां से 42 सिटर हवाई यात्रा प्रारंभ की जायेगी. बाद में यात्रियों की संख्या के हिसाब से इसके विस्तारीकरण की भी योजना तैयार की जायेगी.
उम्मीद जतायी गयी कि आने वाले छह माह के अंदर चियांकी हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा. चियांकी हवाई अड्डा पहुंची सर्वे टीम में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया योजना दिनेशालय के डीजीएम (एटीएम), सुदेश शर्मा, डीजीएम (ओपीएस), गणपति दास, डीजीएम (एआरसीएच) शांतनु पालनिकल, डीजीएम (बीडी) एसडी तिवारी, एसएम (इसी) गणेश शर्मा शामिल थे. वहीं नगर विमानन विभाग के सर्वे टीम के साथ साथ एडीएम उमाशंकर प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, सदर अंचल पदाधिकारी शिव शंकर पांडेय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें