मेदिनीनगर : शहीद भगत सिंह-डॉ अांबेडकर विचार मंच ने शहीद भगत सिंह व बाबा साहब के विचारों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्णय लिया है.
मंच के लोगों ने कहा कि आज जरूरत है आमजनों को इनके विचारों से अवगत होने की. इस उद्देश्य को लेकर मंच योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी. शुक्रवार को स्वागत होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में मंच के सदस्यों ने कहा कि शहीद भगत सिंह एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा व स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाना आवश्यक है. पलामू उपायुक्त को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि यह कार्य सहज में पूरा हो सके. मंच के लोगों ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अांबेडकर पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. मंच के लोगों ने इस मामले में पलामू उपायुक्त से पहल करने की मांग की है, ताकि विवाद को सुझलाया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से डॉ अांबेडकर के विचारों को मानने वाले लोग आहत है. प्रेसवार्ता में नंदलाल सिंह, राजीव कुमार, गोकुल बसंत, संजय कुमार अकेला, रुचिर कुमार तिवारी, रवींद्र भुइयां, गौतम, उदय कुमार, अशोक पाल, रामसुभग सिंह, प्रदीप कुमार, बीरेद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.