Advertisement
पलामू में निकला मंगलवारी जुलूस
मेदिनीनगर : पलामू में हर्षोल्लास के साथ प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. श्रीराम नवमी पूजा को लेकर पलामू में मंगलवार की शाम में जुलूस निकाला गया. पूजा संघों ने महावीरी झंडा एवं बाजे-गाजे के साथ मंगलवारी जुलूस […]
मेदिनीनगर : पलामू में हर्षोल्लास के साथ प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. श्रीराम नवमी पूजा को लेकर पलामू में मंगलवार की शाम में जुलूस निकाला गया. पूजा संघों ने महावीरी झंडा एवं बाजे-गाजे के साथ मंगलवारी जुलूस निकाला. महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जुलूस संपन्न हुआ.
जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में विभिन्न पूजा संघों ने मंगलवारी जुलूस निकाला. प्रभु श्रीराम एवं हनुमान के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर के नेतृत्व में शिवाला घाट स्थित मंदिर से जुलूस निकाला गया. हौकर संघ ने छवमुहान से जुलूस निकाला. इसके अलावा अन्य पूजा संघों द्वारा भी महावीरी झंडा एवं गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. बाजार क्षेत्र स्थित महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी.
जुलूस में जेनरल के गणेश गिरी, नागेंद्र कुमार नागिन, बबलू गुप्ता, विजय कुमार ओझा, अरविंद अग्रवाल, प्रभात उदयपुरी, अरुण, दीपू चौरसिया, विनोद गुप्ता, महेश तिवारी, सुरेश कुमार टॉम, हौकर संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल,मोहन राम, सुनील सिंह, आनंद कुमार, गंगासागर राम, श्यामू गिरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. इसी तरह जिले के चैनपुर, सतबरवा, पाटन, पांकी, लेस्लीगंज, पांडु सहित अन्य प्रखंडों में मंगलवारी जुलूस निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement