23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद गरीबों की आवाज को बुलंद करता है

विश्रामपुर में हुई राजद कार्यकर्ताओ की बैठक विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय राजद नेता श्यामबिहारी विश्वकर्मा ने की व संचालन अजय कुमार मेहता ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. राजद के जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी […]

विश्रामपुर में हुई राजद कार्यकर्ताओ की बैठक
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय राजद नेता श्यामबिहारी विश्वकर्मा ने की व संचालन अजय कुमार मेहता ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. राजद के जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की असली ताकत होते हैं. कार्यकर्ताओं के दम पर ही विधायक व सांसद बनते हैं. राजद कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसमें ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की भरमार है.
आनेवाला दिन राजद का ही होगा. भाजपा सरकार गरीबों का हक लूट कर अमीरों को दे रही है. इस सरकार में गरीबों का शोषण हो रहा है. राजद गरीबों की आवाज को हमेशा बुलंद करता रहा है. श्री यादव ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र के कई प्रखंडों में धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं. जहां खुले भी हैं, वहां धान बेचने में किसानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र का पूरा विकास उनके शैक्षणिक संस्थान में सिमट कर रह गया है.
बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पप्पू सिंह, विजय विहारी यादव, रमेश चौबे, इद्रीस अंसारी, दिनेश विश्वकर्मा, संतोष यादव, नंदू सिंह, नागेंद्र यादव, चंद्रिका मेहता, रामचंद्र साव, कामता प्रसाद, नाजायत हुसैन, प्रभु सिंह, प्रदीप यादव, उदेश्वर यादव, सूर्यदेव यादव, रामजी यादव, लखन यादव, विक्रम चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, राजेश्वर यादव, कृष्णा यादव सहित राजद के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
गुड्डू बने प्रखंड अध्यक्ष
बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता को राजद का विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. जबकि अजय कुमार मेहता को युवा राजद का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. गुड्डू गुप्ता व अजय मेहता को जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने माला पहनाकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें