मेदिनीनगर : ब्राइट लैंड स्कूल में बुधवार को वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई. छात्र और छात्राओं की अलग अलग मुकाबले में छात्राओं ने क्रिकेट के प्रति अपना जुनून दिखाते हुए रनों की बारिश की.
मुख्य अतिथि सह विद्यालय की निदेशक रागिनी सिंह ने कहा कि क्रिकेट के मैदान में धमाल मचा कर छात्राओं ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं है. पहले के मुकाबले आज की बच्चियां हर जगह अपने को स्थापित करने के लिए लगन से मेहनत कर रही है.उन्होंने कहा कि ब्राइट लैंड स्कूल हमेशा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को महत्व देता आया है. इसी का परिणाम है कि आज छात्राएं क्रिकेट के मैदान में सक्रियता दिखा रही है. छात्राओं के बीच खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड हाउस की टीम ने साक्षी के दमदार बल्लेबाजी के दम पर 87 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलते हुए येलो हाउस की टीम रेड हाउस की कसी हुई गेंद बाजी के सामने 55 रन पर ढेर हो गयी. इस तरह से रेड हाउस को 32 रनों से जीत मिली. छात्रों के फाइनल मैच में ब्लू हाउस एक रोमांचक मुकाबले में रेड हाउस को एक विकेट से हरा कर कप पर कब्जा जमाया. छात्रों के मुकाबले में सौरभ शर्मा को मैन ऑफ द मैच व रोहन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. छात्राओं की मुकाबले में साक्षी को वोमेन ऑफ द मैच व नैंना नयनम को वोमेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.