Advertisement
मुखिया का वित्तीय अधिकार जब्त किया
विश्रामपुर (पलामू) : श्रामपुर प्रखंड अंतर्गत गुरहाकला पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेविका को पद का दुरुपयोग तथा डोभा निर्माण व 14 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया है.उपविकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक रविशंकर वर्मा ने मुखिया कमला देवी का वित्तीय अधिकार जब्त करने का आदेश दिया […]
विश्रामपुर (पलामू) : श्रामपुर प्रखंड अंतर्गत गुरहाकला पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेविका को पद का दुरुपयोग तथा डोभा निर्माण व 14 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया है.उपविकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक रविशंकर वर्मा ने मुखिया कमला देवी का वित्तीय अधिकार जब्त करने का आदेश दिया है.पंचायत सेवक अनिल पासवान पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
वहीं रोजगार सेविका कविता देवी का निविदा रद्द करते हुए बरखास्त करने का आदेश दिया है.उसके अलावा बीडीओ विनय कुमार ,कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज चौबे व कनीय अभियंता अरविंद ठाकुर पर आर्थिक दंड लगाया गया है.उपविकास आयुक्त ने अपने आदेश (ज्ञापंक 1000 / दिनांक – 23/11/16) में प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर कृत कार्रवाई प्रतिवेदन मांगा है.साथ ही बीडीओ व बीपीओ को भी एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का आदेश दिया है.
क्या था मामला
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20- सूत्री सदस्य कृष्णमुरारी सिंह ने गुरहाकला पंचायत में डोभा निर्माण में घोर अनिम्मियता व 14 वें वितयोग की राशि का दुरुपयोग का आरोप लगाया था. श्री सिंह ने पलामू उपयुक्त को लिखित आवेदन दे कर जांच की मांग की थी.श्री सिंह के आवेदन के आलोक में उपयुक्त ने जिला स्तरीय जांच दल गठित किया था.जांच टीम ने जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव,सहायक परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार व डीआरडीए के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार को जांच टीम में रखा गया था.उक्त अधिकारियों ने स्थलीय जांच के अलावा अभिलेखों की भी गहनता से जांच की, जांच में मनरेगा से बने डोभा निर्माण योजना में भरी गड़बड़ी पायी गयी.
इसके अलावा 14 वें वित्त अंतर्गत लगाये गए सोलर लैंप निजी उपयोग में लगाया गया था. जांच टीम ने मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दोषी करार देते हुए उपयुक्त से कार्रवाई का आग्रह किया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने उपविकाश आयुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया था.उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त रविशंकर वर्मा ने मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पर यह कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement