मेदिनीनगर : त्तरपुर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने खासमहल की भूमि के लीज नवीकरण का मामला अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा के सत्र में उठाया था.
सरकार ने इस सवाल पर लिखित जो उत्तर दिया है, उसमें यह कहा गया कि खासमहल भूमि के लीज नवीकरण के मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में विधायक श्री किशोर ने कहा कि प्रश्न के माध्यम से सरकार से यह पूछा था कि मेदिनीनगर खासमहल भूमि का लीजनवीकरण 1985 से लंबित है. लीज अवधि समाप्त होने के छह माह के पूर्व खासमहाल पदाधिकारी लीजधारियों को लीज नवीकरण के लिए आवेदन देने की नोटिस दिये जाने का प्रावधान है. इसके बाद भी खासमहल पदाधिकारी द्वारा नोटिस नहीं दिया गया. प्रश्न के माध्यम से श्री किशोर ने सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए लीज नवीकरण की कार्रवाई की मांग की थी. सरकार ने जो उत्तर दिया है
उसमें कहा गया कि लीज नवीकरण के लिए लीजधारकों से आवेदन पत्र लिये जा रहे है कुल 1896 मामलों में 1431 मामलों में नोटिस निर्गत किया गया है. इसके अतिरिक्त शेष मामलों में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि खासमहल की भूमि के लीज नवीकरण नहीं होने के कारण मेदिनीनगर में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या दूर हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.