Advertisement
महिला पर्यवेक्षिकाओं के वेतन पर लगी रोक
मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सभी सेविकाओं को एसएसएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी है. सेविका महिला पर्यवेक्षिकाओं को रिपोर्ट करती है. उस रिपोर्ट के आधार पर पर्यवेक्षिकाओं केा रिपोर्ट करनी है. लेकिन समीक्षा में यह […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सभी सेविकाओं को एसएसएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी है. सेविका महिला पर्यवेक्षिकाओं को रिपोर्ट करती है. उस रिपोर्ट के आधार पर पर्यवेक्षिकाओं केा रिपोर्ट करनी है. लेकिन समीक्षा में यह पाया गया कि यह कार्य सुव्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा है.
बताया गया एसएमएस पर्यवेक्षिकाओं के टेब पर मिलता है. वह सही है या गलत इसकी समीक्षा के बाद रिपोर्ट किया जाना है. लेकिन पलामू में यह कार्य ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है. इस मामले में उपायुक्त श्री कुमार ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. बैठक में पोषाहार पर भी चर्चा की गयी. डीसी श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि पोषाहार का भाउचर प्रत्येक माह के 25 तारीख तक हरहाल में जमा हो, इसे सुनिश्चित किया जाये, ताकि पोषाहार की राशि का ससमय भुगतान हो सके.
बताया गया कि पिछले साल सात-आठ माह की पोषाहार की राशि समय पर भाउचर जमा नहीं कारण ही लैप्स हो गयी थी. इसलिए ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए समय का निर्धारण कर दिया गया है.
बैठक में लक्ष्मी लाडली योजना पर भी समीक्षा की गयी. कहा गया कि संस्थागत प्रसव की रिपोर्ट तैयार कर जो इस योजना का लाभ पाने की योग्य है. उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाये. पंचायत स्तर पर भी इस कार्य को लेकर सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है. बताया गया कि पलामू में पर्यवेक्षिकाओं की संख्या लगभग 55 है, जिनके वेतन पर रोक लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement