मनिका : चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार राजेश कुमार पांडेय के निर्देशानुसार मनिका प्रखंड मुख्यालय भेजा गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत में अधिवक्ता वृंदबिहारी प्रसाद यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.
लोगों को बताया गया कि इस चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन के माध्यम से किसी भी विभाग से संबंधित आवेदन दे सकते हैं, जिसे तत्काल संबंधित विभाग के पास भेज दिया जायेगा. इस अवसर पर बाल शिक्षा, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, वरिष्ठ नागरिकों का अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी. कुल 23 आवेदन चलंत लोक अदालत में प्राप्त हुए. मौके पर सहायक रमेश कुमार सिन्हा व पीएवी मेंबर मिथिलेश कुमार राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.