Advertisement
अतिक्रमण हटाओ अभियान कल से
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. इसके तहत सड़क के किनारे जो अतिक्रमण है, उसे हटाया जायेगा. क्योंकि देखा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जहां से अतिक्रमण हटा था, वहां पुन: अतिक्रमण होने लगा. इसके कारण सड़कें संर्कीण हुई हैं, लोगों को राह चलने में भी परेशानी […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. इसके तहत सड़क के किनारे जो अतिक्रमण है, उसे हटाया जायेगा. क्योंकि देखा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जहां से अतिक्रमण हटा था, वहां पुन: अतिक्रमण होने लगा. इसके कारण सड़कें संर्कीण हुई हैं, लोगों को राह चलने में भी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
रविवार को डीसी ने अतिक्रमण करनेवालों को चेतावनी दी है. इसके तहत सड़क के किनारे दुकान लगाने अथवा सड़क पर दुकान का सामान का रखने वाले दुकानदारों को सोमवार की शाम तक का समय दिया गया है.
सदर के अंचल पदाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने बताया कि यदि सोमवार की शाम तक लोगों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा. रविवार को कचहरी रोड, बस स्टैंड, जिला स्कूल रोड, इंजीनियरिंग रोड, बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों को स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है. इधर प्रशासन के इस आदेश का असर हुआ है. कचहरी रोड, जिला स्कूल रोड आदि क्षेत्रो में कई दुकानदार स्वत: अपनी दुकान हटाने लगे हैं.
सीओ श्री पांडेय ने बताया कि इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद वैसे लोगों की सूची तैयार की जायेगी, जिन्होंने अतिक्रमण हटाया है, यदि फिर से वैसे लोग अतिक्रमण का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. साथ ही तय किया गया है कि प्रत्येक सप्ताह इस मामले का निरीक्षण किया जायेगा, ताकि सड़क का अतिक्रमण न हो. अभियान में टीओपी वन प्रभारी इसरार अहमद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement