मेदिनीनगर : पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने जिलास्तरीय एथलेटिक्स टीम का चयन किया है. इसे लेकर कुछ दिन पहले प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक साहनी ने अंडर-14, अंडर-16,18 व 20 बालक-बालिका एथेलेटिक्स टीम की घोषणा की है. चयनित खिलाड़ियों को नौ अक्तूबर को जीएलए कॉलेज मैदान में सुबह 10 बजे मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
बालक वर्ग- अंडर-14 दिलीप कुमार, ऋतिक चंदन एक्का, नदीन अनवर, ऋतिक रोशन, अंडर-16 रोहित कुमार, उज्जवल सिंह, अखिलेश यादव, नवनीत डोडराय, अंडर-18 छोटू कुमार, विकास तिवारी, ब्रजेश उरांव, अर्जुन लकडा, सत्येंद्र मिंज, अंडर-20 पवन कुमार सिंह, अखिलेश पाल, राजीव रंजन मेहता, राकेश सौरभ, विश्वजीत सिंह, बालिका वर्ग- अंडर-14 एडलिन कुजूर, प्रिया कुमारी, आरती, अर्चना, आस्था, अंडर-16 पूजा कुमारी, अंजली, विनिता, शर्मिला कुमारी, अंडर-18 प्रीति, उषा, स्मिता, पूनम, रौशनी बाला, शीला कुजूर, अंडर-20 सोनी कुमारी, साक्षी, रूपा कुमारी शामिल है. एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 15-17 अक्तूबर तक बोकारो थर्मल में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.