Advertisement
मोहम्मदगंज में स्वच्छता अभियान
मोहम्मदगंज : गांधी जयंती के मौके पर रविवार को प्रखंड सभागार में स्वच्छता अभियान को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अर्चना देवी व संचालन बीडीओ उमेश मंडल ने किया. प्रखंड के आठ पंचायतों मे चल रहे शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, […]
मोहम्मदगंज : गांधी जयंती के मौके पर रविवार को प्रखंड सभागार में स्वच्छता अभियान को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अर्चना देवी व संचालन बीडीओ उमेश मंडल ने किया. प्रखंड के आठ पंचायतों मे चल रहे
शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, पंचायत कमेटी व मुखिया को बीडीओ श्री मंडल ने आवश्यक निर्देश दिया. पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों से इस अभियान को हर–हाल में पूरा करने में सहयोग देने की बात कही गयी. 15 नवंबर तक इस पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया.
स्वच्छता अभियान में सबसे पहले शौचालय निर्माण के लिए पांच लाभुकों को बीडीओ व प्रमुख समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया, बाती, व माचिस देकर पुरस्कृत किया. सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम दो अक्तूबर से स्वराज से सुराज व पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन करने का दिशा-निर्देश दिया गया. सभा के समापन में 12 स्वच्छता शपथ प्रमुख व बीडीओ ने ग्रामसभा में शामिल ग्रामीणों को दिलाया.
इस मौके पर प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में स्वच्छता अभियान के मौके पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. इसमें मुखिया कमला देवी,अरविंद कुमार दुबे, अनिल कुमार, हरिहर मेहता, पंचम खान, प्रखंड समन्वयक रामाशंकर पांडेय, प्रतिमा देवी, प्रवेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement