मेदिनीनगर : प्रभात खबर ने मंगलवार 27 सितंबर को गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया है. मेदिनीनगर के टाउन हॉल में इस समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह शाम चार बजे से शुरू होगा.
इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरु सम्मान समारोह में पलामू के विभिन्न कोटि के स्कूल के अलावा महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ करीब 88 गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा. इस समारोह में प्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी ने लोक संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला, पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल भाग लेंगे.
गुरु सम्मान समारोह में वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में लगे शिक्षकों के अलावा उन गुरुजनों को भी सम्मानित किया जायेगा, जो सेवानिवृत्त हो गये हैं, लेकिन शिक्षा के विकास में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शिक्षा के साथ-साथ कला, खेल व संगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह के दौरान कलाकार चंदन तिवारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जेपीएस ऑटोमोबाइल यामाहा व सह प्रायोजक श्रीनारायण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है. कार्यक्रम में प्रवेश पास द्वारा होगा.