ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज की छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन
मेदिनीनगर : सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो, इसके लिए शिक्षा विभाग पहल कर रही है. इसके तहत बीएड कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम करेंगी. इससे उनका अनुभव बढ़ेगा और अध्यापन के कार्य में दक्षता भी आयेगी. इसे लेकर शुक्रवार को चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में अध्ययनरत बीएड की छात्राओं का कैंपस सलेक्शन हुआ. पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में फिलहाल शिक्षकों की कमी हैं, शिक्षकों की कमी दूर हो, उसके लिए यह पहल की गयी है. बीएड की पढ़ाई जो भी महिलाएं कर रही हैं, उनका लक्ष्य शिक्षक बनना है. इसलिए उन्हें सरकारी विद्यालयों में अध्यापन के लिए चयन किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में चयन की प्रक्रिया के लिए यह आयोजन किया गया था. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज पलामू प्रमंडल एक मात्र महिला बीएड कॉलेज है. महिला शिक्षा को बढ़ावा मिले, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन निरंतर प्रयास कर रहा है.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने जो पहल की है, उससे शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार होगा. निदेशक डॉ रजी अहमद ने कहा कि डीएसइ श्री कुमार कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षक के लिए कैंपस सलेक्शन किया है, यह कॉलेज प्रशासन के लिए गर्व की बात है. मौके पर कॉलेज के एकेडमी प्रभारी वीर भवानी, व्याख्याता अविनाश कुमार सिन्हा, लेखापाल एहसान आलम सहित कई लोग मौजूद थे.