चैनपुर(पलामू) : बुधवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में चैनपुर और रामगढ़ प्रखंड के नवचयनित पंचायत स्वयंसेवकों के बीच चयन पत्र का वितरण किया गया. इसे लेकर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने भाग लिया.
इसकी अध्यक्षता बीडीओ सतबीर रजक ने की, संचालन पंचायत सेवक मनु तिवारी ने किया. समारोह में विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास का बेहतर माहौल तैयार हुआ है. सरकार पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने में जुटी है. पंचायत को संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, मैन पावर की कमी न हो, इसके लिए स्वयंसेवकों का चयन किया गया है.
सरकार ने तय किया है कि आनेवाले दो वर्षों के दौरान सभी पंचायत सचिवालयों को इंटरनेट से जोड़ दिया जाये, ताकि ग्राम स्वराज का सपना सकार हो सके. संबोधन के दौरान विधायक श्री चौरसिया ने इलाके के पूर्व विधायक इंदर सिंह नामधारी और केएन त्रिपाठी को भी निशाने पर लिया. कहा कि इनलोगों ने इलाके के समेकित विकास के लिए काम नहीं किया. बल्कि समाज को तोड़ कर काम करने का प्रयास किया.
जबकि वह सबको को जोड़ कर विकास की गति तेज करने का काम कर रहे हैं, ताकि विकास के साथ-साथ भाईचारा भी कायम रहे. क्योंकि विकास का मतलब तोड़ना नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में चैनपुर और रामगढ़ प्रखंड पीछे नहीं रहेगा. जो भी समस्या है, उसे सूचीबद्ध कर दें, एक-एक कर सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. बीडीओ सत्यबीर रजक ने कहा कि विकास के लिए सामूहिक पहल जरूरी है
इस मौके पर चैनपुर प्रखंड प्रमुख बिजय प्रसाद गुप्ता, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू चौरसिया, शैलेंद्र कुमार शैलु, वाल्टन डोडराय, डा मीना गुप्ता, रामगढ़ उपप्रमुख महाबीर प्रसाद नें भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र दूबे, बीससूत्री उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.