Advertisement
खासमहाल की जमीन को फ्री होल्ड करने की जरूरत
खासमहाल संघर्ष मोरचा का धरना संपन्न, कहा मेदिनीनगर : खास-महाल की जमीन लीज नवीकरण में आ रही समस्या के स्थायी समाधान को लेकर खास महाल संघर्ष मोरचा ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. मोरचा के बैनर तले लीजधारकों ने जिला परिषद कार्यालय के बरामदे में आयोजित धरना कार्यक्रम में भाग लिया. भारी बारिश […]
खासमहाल संघर्ष मोरचा का धरना संपन्न, कहा
मेदिनीनगर : खास-महाल की जमीन लीज नवीकरण में आ रही समस्या के स्थायी समाधान को लेकर खास महाल संघर्ष मोरचा ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. मोरचा के बैनर तले लीजधारकों ने जिला परिषद कार्यालय के बरामदे में आयोजित धरना कार्यक्रम में भाग लिया. भारी बारिश होने के बाद भी लोग धरना कार्यक्रम में पहुंचे. इसकी अध्यक्षता मोरचा के संयोजक श्रवण कुमार गुप्ता ने की. धरना कार्यक्रम में मोरचा के लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से खास महाल की जमीन की लीज का नवीकरण नहीं हुआ है.
इस मामले को लेकर सरकार व प्रशासन का रूख कभी भी सकारात्मक नहीं रहा. यही कारण है कि आज तक लीज नवीकरण का मामला अधर में लटका हुआ है. लीज का नवीकरण नहीं होने के कारण लीजधारकों को काफी परेशानी हो रही है, न तो बैंक से लोन मिल रहा है और न ही वे इस जमीन को बेच पा रहे हैं.
लीजधारक काफी परेशान हैं, मगर उनकी परेशानी को समझने वाला कोई नहीं है. धरना में लोगों ने कहा कि जब लीज नवीकरण की मांग उठती है तो प्रशासन व सरकार नवीकरण के लिए ऐसी नीति बनाती है, जिसके कारण लीजधारक उस पर अमल नहीं कर पाते और मामला लटक जाता है. लोगों ने कहा कि सरकार को ऐसी ठोस नीति बनानी चाहिए, जो पलामू के गरीब व मध्यम वर्ग के लीजधारकों के अनुकूल हो. सरकार को चाहिए कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में खास महाल की जमीन को फ्री होल्ड किया गया है, उसी के तर्ज पर झारखंड में भी खास महाल की जमीन को फ्री होल्ड किया जाये.
मोरचा के लोगों की सिर्फ यही एक मांग है, इसी मांग को लेकर सभी लीजधारक एकजुट होकर सरकार से आग्रह कर रहे हैं. वे लोग अपनी फरियाद प्रशासन से कर चुके हैं, अब वे लोग आंदोलन के जरिये सरकार को अपना दर्द व मांग बता रहे हैं, ताकि उसपर कार्रवाई हो सके. आज जरूरत है पलामू जैसे पिछड़े व गरीब इलाके के लीजधारकों की जमीन को फ्री होल्ड करने की. धरना के बाद मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के नाम पलामू उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. धरना में भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ, आलोक वर्मा, शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, राजीव कुमार, उमाकांत सिंह, सतीश कुमार वर्मा, अमित सहाय, मोहम्मद हुमायू, विनोद कुमार सोनी, मोबिनउल होदा सहित कई लीजधारक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement