30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू और गढ़वा के दर्जनों गांव जलमग्न

सोन नदी खतरे के निशान से चार फीट ऊपर, अलर्ट जारी पलामू, गढ़वा : हुसैनाबाद अनुमंडल में 48 घंटों की बारिश और उत्तर प्रदेश के रिहंद डैम और मध्यप्रदेश के बाण सागर से 9.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी उफान पर है. खतरे के निशान से चार फीट ऊपर बह रही […]

सोन नदी खतरे के निशान से चार फीट ऊपर, अलर्ट जारी
पलामू, गढ़वा : हुसैनाबाद अनुमंडल में 48 घंटों की बारिश और उत्तर प्रदेश के रिहंद डैम और मध्यप्रदेश के बाण सागर से 9.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी उफान पर है. खतरे के निशान से चार फीट ऊपर बह रही है. पलामू, गढ़वा के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये हैं. लाखों लोगों पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है.
प्रशासन ने तटवर्ती इलाके में बसे लोगों से गांव खाली कर सुरक्षित जगहों पर चले जाने को कहा है. 200 से अधिक लोगों के सोन नदी के डीला (टापू) पर फंसने की खबर है. इन्होंने रोप-वे के प्लेटफॉर्म पर शरण ले रखी है. बाढ़ में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी. कई मवेशी बह गये हैं.
एनडीआरएफ की टीम भवनाथपुर में : दोनों जिलों में प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 43 सदस्यीय टीम भवनाथपुर में कैंप कर रही है. प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा चौकीदार और संबंधित थाना को सतर्क रहने के लिए कहा है.
इधर, रामगढ़ जिले के दुलमी, गोला, चितरपुर व सोनडीमरा में भारी बारिश से कई घर ध्वस्त हो गये़ चितरपुर कॉलेज की चहारदीवारी गिर गयी़ जगह-जगह दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल गिर गये.
यूपी के रिहंद डैम व एमपी के बाण सागर से 9.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
गढ़वा में करीब एक लाख की आबादी प्रभावित, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी
रामगढ़ में भारी बारिश से कई जगह पेड़ गिरे, चितरपुर कॉलेज की चहारदीवारी ढही
लाखों लोगों पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है
प्रभावित प्रखंड
पलामू का हुसैनाबाद
गढ़वा में केतार, खरौंधी और कांडी
बाढ़ का असर
जपला, देवरी खुर्द की मुख्य सड़क पर यातायात बंद
सोन से सटे क्षेत्र के सोनपुरवा, पूर्णाडीह, गया बिगहा, देवरी काला का कुछ भाग, शिवाला मंदिर, बुधुआ, घोड़बंधा, नदीआइन, बड़ेपुर, नीलकोठी, दंगवार में फसल पूरी तरह बरबाद
गढ़वा के प्रभावित गांव
खोखा, रजखड़, चंदना, पिपरा(खरौंधी), बीजडीह, खैरवा, डुमरसोता, दारीदह, घुटुरवा, श्रीनगर, हरिहरपुर, लोहरगाड़ा, मेरौनी, कोशडीहरा(भवनाथपुर व केतार), सोनपुरा, बरवाडीह, ढेलकाडीह, कालागढ़, नारायणपुर, बेलहत, चोका, बलियारी, पतरिया, कशनप, गाड़ा, पतीला(कांडी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें