हुसैनाबाद : हुसैनाबाद में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया की झंडोत्तोलन के पूर्व नगर पंचायत के क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है की छह बजे छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकालने के लिए सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने बताया की जन नायक कर्पूरी ठाकुर क आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण 6:45 बजे, अनुमंडल गोपनीय शाखा-7:00 बजे ,एसडीपीओ गोपनीय शाखा-7:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय-7:25, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय -7:40 बजे,अधिवक्ता संघ-7:50 बजे,निबंधन कार्यालय -8:00 बजे,हरिहर चौक-8:15 बजे, प्रखंड कार्यलय-8:25, बाल विकास परियोजना कार्यालय-8:35 बजे,ब्यापार मंडल-8:40, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय-6:50 बजे, पुलिश निरीक्षक अंचल हुसैनाबाद-9:15 बजे, हुसैनाबाद थाना-9:25 बजे, अनुमंडलीय चिकित्साल्य-9:40 बजे, जयप्रकाश चौक-10:10 बजे, नगर पंचायत कार्यालय-11:05 बजे, अनुमंडलीय झंडोत्तोलन-11:15 बजे रखा गया है. एसडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन किया गया है.