मेदिनीनगर : पलामू आजसू ने झारखंड में स्थानीयता में बदलाव करने के लिए जन की बात कार्यक्रम के तहत पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान चलाया. आजसू के संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि आम जनता की भावना को पोस्ट कार्ड के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जायेगा.
श्री कुमार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर जन की बात कार्यक्रम के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. पलामू के सभी प्रखंडों के गांवों में यह अभियान चलाया गया है. प्रतिदिन यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा झारखंड में स्थानीयता नीति बनायी गयी है,उससे यहां के लोगों को लाभ नहीं मिलने वाला है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में प्रदेश में यह अभियान पूरी तरह सफल होगा.
संयोजक विजय मेहता ने कहा कि पलामू में 2500 अधिक लोगों का हस्ताक्षर लिया गया. उन्होंने बताया कि हरिहरगंज में 700, मेदिनीनगर में 600, लेस्लीगंज में 300, छतरपुर में 325, पाटन के किशुनपुर में 410 लोगों का हस्ताक्षर लिया गया. उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास को भेजा जायेगा. श्री मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा लागू स्थानीय नीति से झारखंड के लोगों को लाभ नही मिलेगा, बल्कि बाहरी लोगों के लाभ के लिए यह नीति बनायी गयी है, जिसका आजसू पुरजोर विरोध करेगी. मौके पर किसान मोरचा के इमत्याज अहमद नजमी, केंद्रीय सचिव विकेश शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.