चैनपुर : सावन की पहली सोमवारी पर कंकारी के शिव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया. भक्तों ने मंदिर से कलश लेकर डॉ जग्रन्नाथ मिश्रा कॉलेज होते हुए कल्याणपुर स्थित कोयल नदी के तट पर पहुंचे, जहां से जल लेकर मंदिर में पहुंचे और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. कंकारी के धर्मसेना सावन के मौके पर पिछले 14 वर्ष से कांवर यात्रा का आयोजन करता रहा है. इसके तहत सावन के प्रत्येक सोमवारी को भक्तों द्वारा जल चढ़ाया जाता है.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की आराधना से हमें अन्याय, भय और भुखमरी से लड़ने की शक्ति मिलती है. धर्म के प्रति सभी को आस्था रखनी चाहिए. श्री नामधारी ने मंदिर को भब्य रूप देने के लिए आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया.
धर्मसेना के अध्यक्ष श्रवण प्रसाद, सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगातार सावन के मौके पर आयोजन किया जा रहा है. कांवर यात्रा में शामिल भक्तों ने हर-हर महादेव, जय शिवशंकर आदि का जयघोष किया. मौके पर जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलु, मुखिया रामलखन चौधरी, लालो चौधरी, धर्मसेना के कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संरक्षक संतोष प्रसाद, सदस्य विकास कुमार, संजय कुमार, पंकज, विक्की, राहुल सहित कई लोग मौजूद थे. पंडित विजय तिवारी ने विधि-विधान के साथ जलाभिषेक कराया.