23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 25 से करेंगे अनशन

पांकी विधायक की गिरफ्तारी की मांग पर बोले शशिभूषण मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी व पांकी विधानसभा में विकास की राशि की लूट के खिलाफ रांची के बिरसा चौक पर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन […]

पांकी विधायक की गिरफ्तारी की मांग पर बोले शशिभूषण
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी व पांकी विधानसभा में विकास की राशि की लूट के खिलाफ रांची के बिरसा चौक पर 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.
डॉ मेहता होटल कृष्णा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पांकी विधायक के खिलाफ सरकार को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि उग्रवादी के साथ बातचीत का स्पेशल ब्रांच के पास सीडी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.
17 सीएलटी एक्ट के तहत अन्य लोगों पर मामला होता, तो पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देती. लेकिन इस राज्य में दो तरह का कानून चल रहा है. उन्होंने कहा कि पांकी में विकास योजना के नाम पर लूट मचा हुआ है. सोनपुरवा-बलियारी पुल निर्माण के समय आवाज उठाया था. लेकिन अनदेखी गयी. आज वह पुल धंस गया. सगालीम के पास सीरिज चैकडैम बह गया. उन्होंने कहा कि सगालीम के पास स्टेडियम बनाने के नाम सैकड़ों पेड़ काटने की तैयारी है.
उन्होंने कहा कि विधायक बिट्टू सिंह पांकी को विकास नहीं, विनाश करना चाहते हैं. डॉ मेहता ने कहा कि कई सड़कों का निर्माण घटिया हो रहा है. बराज का कई सामान चोरी हो गयी और जंग लग रहे हैं. प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला. इन्हीं सभी मांगों को लेकर 25 जुलाई से पांकी की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठेंगे. मौके पर नइमउद्दीन अंसारी, ओंकारनाथ जायसवाल, सुनील कुशवाहा, निर्मल मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें