11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल की प्रेसवार्ता

कालाबाजारी मामले में हो प्राथमिकी : शंकर मेदिनीनगर : राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा है कि अनाज की कालाबाजारी में केवल डीलर पर कार्रवाई की जा रही है, इससे कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. अनाज की कालाबजारी में वरीय पदाधिकारी, एमओ, एजीएम व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मिलीभगत से पूरे […]

कालाबाजारी मामले में हो प्राथमिकी : शंकर
मेदिनीनगर : राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा है कि अनाज की कालाबाजारी में केवल डीलर पर कार्रवाई की जा रही है, इससे कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है.
अनाज की कालाबजारी में वरीय पदाधिकारी, एमओ, एजीएम व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मिलीभगत से पूरे जिले में अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. हाल के दिनों में विश्रामपुर प्रखंड में पकड़े गये डीलर श्रीमती कुंवर पर केवल प्राथमिकी की गयी है, जबकि इसके असली दोषी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामलखन राम पर भी प्राथमिकी होनी चाहिए थी.
वरीय पदाधिकारी केवल डीलर पर प्राथमिकी कर खुद बच जा रहे हैं. श्री यादव मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अनाज की कालाबाजारी में एफसीआइ गोदाम मैनेजर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की संलिप्तता से ही अनाज की कालाबाजारी होती है. लेकिन डीलर पर कार्रवाई कर मामले का लीपापोती कर दिया जाता है. श्री यादव ने कहा है कि अनाज की कालाबाजारी के मामले को सीबीआइ या स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो राजद आंदोलन करेगा. मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों के बंदोबस्त गैर मजरूआ भूमि को जो रद्द करने का निर्णय लिया है, वह गरीब विरोधी है. इसपर राजद आंदोलन करेगी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालीक, नसीम अंसारी मौजूद थे.
डोभा निर्माण शीघ्र पूरा करें
सतबरवा. मंगल दिवस के अवसर पर बीडीओ प्रताप टोप्पो ने प्रखंड कार्यालय में बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी. डोभा निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बीडीओ ने कहा कि युद्धस्तर पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए डोभा निर्माण का कार्य किया जाये. मौके पर पंचायत सेवक सुरेश ठाकुर, उमेशचंद्र झा, रामभजन राम, मोहम्मद शमीम, सुरेश सिंह, सनन राम, लालमोहम्मद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें