30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया प्रचार का शोर, मतदान कल

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को दोपहर तीन बजे प्रचार थम गया है. 16 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. वैसे मतदान केंद्र जहां के मतदान केंद्र को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है, वैसे इलाके के मतदाताओ को मतदान […]

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को दोपहर तीन बजे प्रचार थम गया है. 16 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. वैसे मतदान केंद्र जहां के मतदान केंद्र को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है, वैसे इलाके के मतदाताओ को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर वाहन की व्यवस्था की जायेगी, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. 90 प्रतिशत मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता परची उपलब्ध करा दिया गया है.
वैसे मतदाता जिन्हें परची नहीं मिली है, या भूल गया है, वैसे मतदाताओं के लिए बीएलओ हेल्प डेस्क भी काम करेगा. उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में जो भी मतदानकर्मी लगाये गये हैं, उन्हें रविवार को बाजार समिति परिसर से डिस्पैच किया जायेगा, जबकि मनातू और चक के मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. उप चुनाव को लेकर शनिवार को डीसी श्री कुमार व एसपी मयूर पटेल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव को लेकर की गयी तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
श्री कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र से सटे चतरा, लातेहार के सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ मेदिनीनगर, पाटन, नौडीहा के दुकानों को भी सील किया गया है. दूसरे विधानसभा क्षेत्र के जो नेता प्रचार में थे, उन्हें चुनाव के 48 घंटे पूर्व क्षेत्र छोडने को कहा जा चुका है. 10 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.
इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचारसंहिता उल्लंघन के कुल सात मामले दर्ज किये गये हैं. पांकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान 25 शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रशिक्षु आइएएस दिब्यांशु झा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुजूर मौजूद थे.
एक मतदान केंद्र पर 15 से 20 पुलिस बल रहेंगे तैनात
पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी मयूर पटेल ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे, इसे सुनिश्चित किया गया है.
सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. दुर्गम इलाकों में सुरक्षा बल उपलब्ध रहें, इसका भी ख्याल रखा गया है, साथ ही मतदानकर्मियों की भी सुरक्षा का ख्याल रखा गया है. क्यूक एक्शन टीम भी बनाया गया है.
कैमरा से भी होगी निगरानी
पांकी विधानसभा उप चुनाव में तीन प्रमुख प्रत्याशी की गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. इसके लिए फोटोग्राफर के साथ-साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ऐसा किया गया है, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को तीन-तीन वाहन रखने की इजाजत दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें