मनिका : थाना गेट के पास पुलिस अधीक्षक लातेहार के निर्देश पर बुधवार को पनशाला का उदघाटन किया गया. जिला परिषद सदस्य महेश सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करना एक सराहनीय प्रयास है.
पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह ने कहा कि इस भीषण गरमी में राहगीरों को पेयजल की व्यवस्था करने से पुलिस के प्रति लोगों में एक बेहतर संदेश जायेगा. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की हर परेशानी में साथ है. मौके पर एसआइ सुभाष कुमार, सुकरा उरांव, सुनिल तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे.