अोके…अधिकार के लिए जागरूक हों महिलाएं : सचिवमेदिनीनगर. आर्य समाज मंदिर परिसर में महिला पतंजली योग समिति की गोष्ठी हुई. चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पलामूवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी गयी. रोटरी सहेली सेंटर की सचिव अरुणा भसीन व महिला जागृति केंद्र संस्था की सचिव सुमन अखौरी ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का उदघाटन किया. अतिथियों ने नववर्ष की बधाई देते हुए सुख, शांति व समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करते हुए अतिथियों ने कहा कि देश की आधी आबादी को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आने की जरूरत है. समाज व परिवार तभी सशक्त होगा, जब महिलाएं अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक होंगी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने जो प्रयास किया है, उसे और मजबूत तरीके से लागू करने की जरूरत है. गोष्ठी में ब्रह्मकुमारी रजनी ने अध्यात्म की जानकारी दी. संस्था की राज्य कमेटी की ममता ने संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की. महिला प्रभारी कुसूमलता देवी ने भजन प्रस्तुत किया. प्रेमशीला देवी व उनके टोली के सदस्यों ने आसन-प्राणायाम के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन कुसुम ने किया. मौके पर लक्ष्मी देवी, श्याम देवी, गीता देवी, आशा देवी, सरोजा देवी, सुधा देवी, संगीता देवी, अरुणा, पतंजली योग समिति के पलामू प्रभारी प्रमोद कुमार, भारत स्वाभिमान के प्रभारी राजीव कुमार, लक्ष्मी, रवि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
ओके…अधिकार के लिए जागरूक हों महिलाएं : सचिव
अोके…अधिकार के लिए जागरूक हों महिलाएं : सचिवमेदिनीनगर. आर्य समाज मंदिर परिसर में महिला पतंजली योग समिति की गोष्ठी हुई. चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पलामूवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी गयी. रोटरी सहेली सेंटर की सचिव अरुणा भसीन व महिला जागृति केंद्र संस्था की सचिव सुमन अखौरी ने दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement