30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलबदल पर 11 अप्रैल को सुनवाई करेंगे स्पीकर

दलबदल पर 11 अप्रैल को सुनवाई करेंगे स्पीकरवादी-प्रतिवादी को नोटिस भेजा गया वरीय संवाददाता4रांची झाविमो छोड़ कर भाजपा में जानेवाले छह विधायकों के खिलाफ चल रहे दल-बदल मामले में स्पीकर दिनेश उरांव 11 अप्रैल को सुनवाई करेंगे़ इसको लेकर वादी-प्रतिवादी को नोटिस भेज दिया गया है़ सुनवाई के दौरान वादी-प्रतिवादी लिखित व मौखिक पक्ष रख […]

दलबदल पर 11 अप्रैल को सुनवाई करेंगे स्पीकरवादी-प्रतिवादी को नोटिस भेजा गया वरीय संवाददाता4रांची झाविमो छोड़ कर भाजपा में जानेवाले छह विधायकों के खिलाफ चल रहे दल-बदल मामले में स्पीकर दिनेश उरांव 11 अप्रैल को सुनवाई करेंगे़ इसको लेकर वादी-प्रतिवादी को नोटिस भेज दिया गया है़ सुनवाई के दौरान वादी-प्रतिवादी लिखित व मौखिक पक्ष रख सकते है़ं स्पीकर द्वारा भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि वादी की ओर से मामले में गवाह के रूप में प्रदीप यादव, डाॅ सबा अहमद, केके पोद्दार, प्रकाश राम, सुनील साहू, संपत्ति देवी और दिलीप मिश्रा के नाम दर्ज है़ं इनसे साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है़ नोटिस में कहा गया कि वादी-प्रतिवादी अपने अधिवक्ता के माध्यम से भी पक्ष रख सकते है़ं इन विधायकों पर है दलबदल का आरोपनवीन जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, गणेश गंझू, आलोक कुमार चौरसिया व जानकी प्रसाद यादव़10 फरवरी 2015 को दायर हुई थी याचिकाझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने 10 फरवरी 2015 को इन विधायकों पर दलबदल का मामला चलाये जाने की याचिक स्पीकर के समक्ष दायर की थी़ इनका आरोप था कि इन विधायकों पर संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल का मामला बनता है़ झाविमो के सिंबल पर चुनाव जीतने के बाद ये लोग भाजपा मेें शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें