ओके.. तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गये जेल फोटो फाइल : 6 चांद 1, 2 व 3 : घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी, बरामद सामान व दो बाइक. 26 फरवरी 2016 को चंदवा-सेरक-तरहसी पथ पर हुई थी लूट प्रतिनिधि, चंदवाएसपी अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को मंगलवार की शाम धर दबोचा. इनमें रंजीत सिंह ग्राम पिपराकला थाना पांकी, बसंत सिंह ग्राम नौडीहा थाना मनातू और राजू राम रवि उर्फ रजुआ ग्राम पोखरी खुर्द थाना बरवाडीह शामिल हैं. तीनों चंदवा-सेरक-तरहसी पथ में 26 फरवरी 2016 को हुई लूटपाट के आरोपी हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल समेत छह अन्य मोबाइल सेट, मनिका से लूटी गयी बाइक (जेएच01एच-4140) व एक अन्य बाइक (जेएच14बी-3684), दो देशी कट्टा, .315 बोर की चार जिंदा गोली व बाइक की चाबी बरामद की है. बुधवार को एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना में पांच से ज्यादा लोग शामिल थे. घटना का मास्टर माइंड हेरहंज निवासी मनीष यादव है. इसी कांड में हेरहंज निवासी रामखेलावन यादव की गिरफ्तारी मनिका पुलिस द्वारा की गयी है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. छापामारी दल में थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के अलावा सअनि विनय कुमार, जवान साकेश सिंह, विरेंद्र सिंह, राजू दास, मुकूट भेंगरा व सुशील कुमारी सिंह शामिल थे. …………………………………………..पूर्व में भी जेल जा चुके है रंजीत व राजू चंदवा : एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि रंजीत व राजू पूर्व भी कई कांड में जेल जा चुके है. रंजीत 2012-13 में हत्या के मामले में जेल जा चुका है. आर्म्स एक्ट में वह गिरिडीह जेल में भी बंद था. वहीं राजू आर्म्स एक्ट व रोड रोबरी के मामले में जेल जा चुका है. श्री सिंह ने बताया कि इनके गिरफ्तारी से मनिका व लेस्लींगज थाना में दर्ज एक-एक कांड का खुलासा भी हो गया. हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट व लेवी वसूली के कई मामले में ये वाछिंत थे.
ओके.. तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गये जेल
ओके.. तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गये जेल फोटो फाइल : 6 चांद 1, 2 व 3 : घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी, बरामद सामान व दो बाइक. 26 फरवरी 2016 को चंदवा-सेरक-तरहसी पथ पर हुई थी लूट प्रतिनिधि, चंदवाएसपी अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने तीन सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement