मेदिनीनगर : शांति व प्रेम के संदेशी दूत प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर क्रिसमस की धूम रही. मसीही विश्वासियों के अलावा अन्य वर्ग के लोगों में क्रिसमस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया. खास कर युवा वर्ग के लोग इस पर्व को लेकर काफी खुश नजर आये. शहर के शांति की महारानी गिरजाघर, यूनियन चर्च व सीएनआइ चर्च में सुबह से ही मेले जैसा दृश्य उभरा था.
मसीही विश्वासियों ने प्रार्थना सभा के बाद एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. विभिन्न वर्ग के युवाओं ने सजायी गयी चरनी में माता मरियम व प्रभु यीशु के दर्शन किये. मोमबत्ती जला कर मन्नत मांगी.
युवाओं ने हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस कह कर एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी. देर शाम तक चर्च में लोगों का आना-जाना लगा रहा. लोग माता मरियम व प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाते देखे गये.