23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहब्बत में मारा गया गुडन हवारी

पंसस के पुत्र की गला रेत कर हत्या का मामला मेदिनीनगर : शाहपुर उत्तरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य (पंसस) आसमा बीबी के पुत्र गुडन उर्फ इकबाल आलम की हत्या प्रेम प्रसंग का नतीजा है. गुडन का शव मिलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का उदभेदन कर दिया.पुलिस ने सोमवार को […]

पंसस के पुत्र की गला रेत कर हत्या का मामला
मेदिनीनगर : शाहपुर उत्तरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य (पंसस) आसमा बीबी के पुत्र गुडन उर्फ इकबाल आलम की हत्या प्रेम प्रसंग का नतीजा है. गुडन का शव मिलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का उदभेदन कर दिया.पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुडन का सेमरटांड की एक लड़की से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जानकारी मिलने पर लड़की के परिवारवालों ने उस पर गुडन से नहीं मिलने का दबाव डाला. बावजूद इसके स्कूल जाने के क्रम में दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे और फोन पर संपर्क में रहे. हाल के दिनों में जब दोनों की मुलाकात नहीं हुई, तो गुडन बेचैन हो उठा. 19 मार्च की आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंच गया. कमरे में घुस कर उसे पीटने लगा.
लड़की ने उसे वहां से चले जाने की मिन्नतें की, लेकिन शराब के नशे में धुत गुडन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. इसी दौरान घर के अन्य सदस्य जाग गये और गुडन की हत्या कर शव को कोयल नदी के पास फेंक दिया. शहर थाना के पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह और शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि इस संबंध में मृतक के भाई बिलाल आलम के फर्द बयान के आधार पर शहर थाना में मामला दर्ज किया गया. सेमरटांड के राजकुमार चौधरी, रामा चौधरी, श्यामा चौधरी, सुदामा चौधरी व योगेंद्र चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी, तो पूरा सच सामने आ गया.
खोजी कुत्ते की मदद से हुआ मामले का उदभेदन
अनुसंधान के क्रम में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया. खोजी कुत्ता सेमरटांड़ स्थित राजकुमार चौधरी के खटाल तक पहुंचा. पुलिस ने छानबीन की, तो राजकुमार चौधरी के घर से 100 गज की दूरी पर बालू पर खून के निशान मिले.
संदेह के आधार पर पुलिस ने राजकुमार की पत्नी और उसकी बेटी से पूछताछ की, तो हत्याकांड का सच सामने आ गया. पुलिस ने बताया कि घर के पुरुष जब गुडन को पीट रहे थे, राजकुमार की पत्नी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.
क्या है मामला
रविवार को कोयल नदी पुल के नीचे बालू में गड़ा एक शव मिला था. इसकी पहचान शाहपुर उत्तरी पंचायत समिति की सदस्य आसमा बीबी के पुत्र गुडन हवारी के रूप में हुई. लोगों ने हत्याकांड के विरोध में सड़क को भी जाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें