30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक व्यवसायी की आंख में गोली मारी

तीन लुटेराें ने दुकान में घुस कर िकराना के थोक व्यवसायी विजय दास की आंख में गाेली मार दी. विरोध में व्यवसािययों ने थाना घेरा. लेस्लीगंज (पलामू) : अपराधियों ने शुक्रवार रात आठ बजे दुकान में घुस कर व्यवसायी विजय दास को गोली मार दी. व्यवसायी दुकान बंद करने जा रहे थे, तभी बाइक से […]

तीन लुटेराें ने दुकान में घुस कर िकराना के थोक व्यवसायी विजय दास की आंख में गाेली मार दी. विरोध में व्यवसािययों ने थाना घेरा.
लेस्लीगंज (पलामू) : अपराधियों ने शुक्रवार रात आठ बजे दुकान में घुस कर व्यवसायी विजय दास को गोली मार दी. व्यवसायी दुकान बंद करने जा रहे थे, तभी बाइक से तीन अपराधी आये आैर तिजाेरी से रुपये निकालने लगे. विराेध करने पर व्यवसायी पर गाेली चला दी.
एक गाेली व्यवसायी की आंख के पास लगी. दूसरी कनपट्टी काे छूते हुए निकल गयी. गाेली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हाे गये. अपराधियों ने चौकीदार चैतु पासवान पर भी गाेली चलायी, लेकिन चौकीदार बाल-बाल बच गया. इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गये. घायल व्यवसायी को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.घटना की सूचना पर विधायक विदेश सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी पलामू एसपी को दी.
थाना के सामने धरना पर बैठे दुकानदार : घटना के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. अपराधियों की गिरफतारी की मांग को लेकर सभी थाना के सामने मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गये. डीएसपी प्रभातरंजन बरवार के आश्वासन पर 12.30 बजे जाम हटाया गया. डीएसपी श्री बरवार ने कहा कि नियमित पुलिस गश्त तेज करायी जायेगी, ताकि व्यवसायियों को सुरक्षा मिल सके. धरना देनेवालाें में भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, मंडल अध्यक्ष विक्रमादित्य दुबे, प्रमुख रमेश राम, मुखिया धमेंद्र प्रसाद, संतोष मिश्रा, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स की लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, पंसस नीलकंठ गिरी, अरविंद दुबे, मोहिबुल्लाह खलीफा, मनोरंजन दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.
थाना प्रभारी को हटाने की मांग : घटना से आक्रोशित लाेगाें ने डीएसपी श्री बरवार से थाना प्रभारी निरंजन उरांव को हटाने की मांग की. आरोप लगाया कि थाना प्रभारी असामाजिक तत्वों को प्रश्रय दे रहे हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पूर्व में भी व्यवसायियों से रंगदारी की मांग व गोली चालन की घटना हो चुकी है.
तीन लोग हिरासत में, पूछताछ
घटना के बाद से डीएसपी प्रभातरंजन बरवार लेस्लीगंज में कैंप किये हुए हैं. इस बीच तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल होगी.
गोली लगने से एक आंख खराब : िचकित्सक
चिकित्सकों ने बताया कि गाेली लगने से व्यवसायी विजय दास की एक आंख खराब हो गयी है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, व्यवसायी के भाई जवाहर प्रसाद ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है.
जैसा लोग चाहेंगे, वैसी ही सुविधा
नगर पर्षद की बैठक में शहरी विकास पर चर्चा की गयी. साथ ही आधुनिक बस स्टैंड व तालाब सौंदर्यीकरण पर भी हुई चर्चा. बैठक में जल्द ही समस्याअों के निराकरण की बात कही गयी.
मेदिनीनगर : शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय में चेयरमैन पूनम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट पर चर्चा की गयी. कंसलटेंसी के प्रतिनिधियों ने नगर विकास विभाग से स्वीकृत विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया. इसके तहत गांधी मैदान में कन्वेंशन सेंटर, बड़ा तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण, आधुनिक शवदाह गृह निर्माण व बैरिया में बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रोजेक्ट पर चर्चा की गयी.
कंसलटेंसी पीली वार एंड एसोसिएट द्वारा गांधी मैदान के 1388.29 वर्ग मीटर में आधुनिक तरीके से कन्वेंशन सेंटर बनाने का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया. कंसलटेंसी के सीइओ पीयूष पाठक, राघवेंद्र व आरर्किटेक्ट रोमा मिश्रा ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया.
जानकारी दी गयी कि कन्वेंशन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर में बैंकवेट हॉल, एक्सजीब्यूशन हॉल, अॉडिटोरियम, प्रथम तल्ला में कांफ्रेंस हॉल, एक्सजीब्यूशन हॉल, बोर्ड रूम, द्वितीय तल्ला में रेस्टोरेंट का निर्माण किया जायेगा. साथ ही वीआइपी होस्टल व डेलीगेटस होस्टल भी बनाये जायेंगे. शहरवासियों की जरूरत व सुविधा के अनुसार व्यवस्था की जायेगी. कंसलटेंसी के पीयूष पाठक ने बताया कि नगर पर्षद के प्रतिनिधियों की राय ली जा रही है. इसके बाद सांसद व विधायक की सहमति लेने के बाद ही अंतिम रूप दिया जायेगा.
बैरिया में बस स्टैंड निर्माण पर हुई चर्चा
बैरिया में आधुनिक तरीके से बस स्टैंड के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट के ड्राफ्ट डीपीआर पर चर्चा की गयी. कंसलटेंसी इक्वा पंप इंफ्रा वेंजी द्वारा बस स्टैंड के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. कंसलटेंसी ने जो प्रोजेक्ट का डिजाइन तैयार किया है, वह 30 वर्ष में होने वाले जनसंख्या के दबाव व शहर के विस्तारीकरण को ध्यान में रखा गया है. इस पर करीब 37 करोड़, 13 लाख रुपये खर्च होंगे. कंसलटेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा गया है.
पेयजल, शौचालय, बैंक व एटीएम, सुरक्षा केंद्र, मेडिकल सेंटर, पूछताछ केंद्र, शॉपिंग, कार व बाईक पार्किंग, रेस्टोरेंट, वेटिंग हॉल, बस पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण आदि कार्य किये जायेंगे. बैठक में पार्षदों ने कंसलटेंसी के प्रतिनिधि को बताया कि बस पड़ाव निर्माण के लिए पहले भी डीपीआर तैयार कर कुछ कार्य किया गया है. 99 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस पड़ाव बनना था. इसके विरुद्ध 55 लाख रुपये खर्च हुए थे. उसके बाद वर्ष 2007 से कार्य रूका हुआ है. बैठक में यह तय किया गया कि पुराने डीपीआर को ध्यान में रखते हुए नये सिरे से डीपीआर तैयार किया जाये, ताकि स्टैंड का स्वरूप बेहतर हो.
क्या होगा लाभ
यदि आधुनिक बस स्टैंड बने, तो इससे शहर को काफी लाभ होगा. क्योंकि पलामू 125 साल पुराना जिला है. तीन मई 1992 को इसे प्रमंडलीय मुख्यालय बना है. आबादी बढ़ी है, लेकिन शहर के बीचोंबीच बस स्टैंड होने के कारण यातायात व्यवस्था पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
यदि शहर से दूर स्टैंड हो, तो शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही शहर का विस्तार भी होगा. जहां बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव है, वहां बगल में थाना है. ब्लॉक है, इसलिए सुरक्षा की कोई समस्या नहीं रहेगी. वहां से कुछ ही दूरी पर बाइपास सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें