हुसैनाबाद : थाना क्षेत्र के बुधूवा गांव निवासी चंद्रमणी सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पुत्री व बुधूवा मवि की छात्र नंदिनी कुमारी (3 वर्ष) झुलस गयी. उसका इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
जानकारी के अनुसार वह विद्यालय में मध्याह्न् भोजन के लिए पंक्ति में खड़ी थी. इसी बीच पीछे से किसी धक्का दे दिया. वह मध्याह्न् भोजन बनानेवाले चूल्हा पर गिर गयी . इसे वह झुलस गयी.