Advertisement
विस्फोट से कई घरों पर गिरे पत्थर
पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के उताकी में पत्थर तोड़ने के लिए किये गये विस्फोट से कई घरों में पत्थर का टुकड़ा गिरा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने माइंस पहुंच कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों व […]
पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के उताकी में पत्थर तोड़ने के लिए किये गये विस्फोट से कई घरों में पत्थर का टुकड़ा गिरा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने माइंस पहुंच कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों व माइंस संचालक संजय सिंह तथा सतीश तिवारी के बीच वार्ता कर मामले को शांत कराया. जिप सदस्य श्री पांडेय ने कहा कि एक माह के अंदर माइंस में जो भी पत्थर व सामान है, यहां से हटा लें. उसके बाद माइंस को बंद कर दें. क्योंकि माइंस चालू रहने से इस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इधर नावाडीह उताकी उत्क्रमित मवि के प्रधानाध्यापक कौशलकिशोर कुमार ने कहा कि माइंस चलने से विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को देंगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया अखिलेश सिंह, कामता प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, रामरेख सिंह, अलख निरंजन, निर्मला सहित कई लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement