Advertisement
मास्टर प्लान त्रुटिपूर्ण सुधार की जरूरत : हलीमा
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय में प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने की. संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया. बैठक में कड़ाके की ठंढ को देखते हुए असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि नगर परिषद के 20 वार्ड में पार्षदों […]
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय में प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने की. संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया. बैठक में कड़ाके की ठंढ को देखते हुए असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि नगर परिषद के 20 वार्ड में पार्षदों के माध्यम से एक हजार कंबल का वितरण होगा. इसके लिए वार्ड पार्षदों को कंबल उपलब्ध भी करा दिया गया. इसके अलावा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नप क्षेत्र के अत्यंत गरीब लोगों को चिह्नित कर लगभग तीन सौ कंबल का वितरण अलग से करेंगे.
बैठक में मास्टर प्लान पर भी चर्चा हुई. सबों ने मार्स प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा तैयार किये गये विश्रामपुर नगर परिषद के मास्टर प्लान को आधा-अधूरा बताया. अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि मास्टर प्लान त्रुटिपूर्ण है. इसमें कई जनोपयोगी चीजें छूट गयी है. त्रुटिपूर्ण मास्टर प्लान हमें मंजूर नहीं है. इसमें तत्काल सुधार की जरूरत है. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि मास्टर प्लान का नक्शा ही गलत है.
नक्शे में 20 की बजाय मात्र 16 वार्ड दिखाये गये हैं. क्षेत्र की प्रमुख नदिया व सड़क भी नक्शे से गायब है. इसलिए इस मास्टर प्लान को रद्द कर जल्द ही दूसरा मास्टर प्लान तैयार कराया जाये. बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, नजमुदीन नूरी, किरण देवी, मजमुदीन अंसारी, नरेंद्र राम, देवनाथ यादव, अजय कुमार रवि, संजय बैठा, कामता प्रसाद सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement