30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक की परिभाषा क्या हो, इस पर बहस होनी चाहिए: गिरिराज

अल्पसंख्यक की परिभाषा क्या हो, इस पर बहस होनी चाहिए: गिरिराजतसवीर विमल देव देंगे-देश के माहौल को बिगाड़ रहा है विपक्ष-मोदी के बढ़ते कदम से विपक्ष की सहिष्णुता को खतरावरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को विपक्ष पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष देश में […]

अल्पसंख्यक की परिभाषा क्या हो, इस पर बहस होनी चाहिए: गिरिराजतसवीर विमल देव देंगे-देश के माहौल को बिगाड़ रहा है विपक्ष-मोदी के बढ़ते कदम से विपक्ष की सहिष्णुता को खतरावरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को विपक्ष पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष देश में नकारात्मक सोच पैदा कर रहा है. माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है. देश में सहिष्णुता व असहिष्णुता पर बहस चल रही है. आज हम किसे अल्पसंख्यक मानें यह बड़ा विषय है. किसी जिले में 76 प्रतिशत आबादी वाले भी अल्पसंख्यक हैं और कहीं 17 प्रतिशत आबादी वाले अल्पसंख्यक हैं. आखिरकार,अल्पसंख्यक की परिभाषा क्या हो, यह बहस का विषय होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह बुधवार को विकास भारती में आयोजित कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सकारात्मक बहस को छोड़ नकारात्मक बहस की जा रही है. दरअसल, मोदी के बढ़ते कदम से विपक्ष की सहिष्णुता को खतरा पैदा हो गया है. लोग कहते हैं देश का माहौल खराब है. देश का माहौल तब खराब था, जब कश्मीर में लोगों को घर से बाहर निकाला जा रहा था, बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही थी. देश का माहौल तब खराब था, जब 1984 में सिख दंगे हुए. कांग्र्रेसियों में बहस करने की हिम्मत नहीं है. कांग्रेस देश में नयी संस्कृति पैदा कर रही है.देश डायलॉग से नहीं चलता : सोनिया गांधी का कथन कि मैं किसी नहीं डरती के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश डायलॉग से नहीं चलता है, देश सकारात्मक संवाद से चलता है. सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कर सदन को नहीं चलने दिया. कांग्रेस ने अपराध का काम किया है. सम्मान लौटाने वाले कर रहे हैं देश की छवि खराब केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्मान लौटाने वाले ही देश की छवि खराब कर रहे हैं. विपक्ष के बहकावे में आकर यह काम हो रहा है. इसका कारण मोदी की बढ़ती लोकप्रियता है. विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें