विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के टोना गांव निवासी ठेकेदार सुनील कुमार पांडेय की मंगलवार को चार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना दिन के करीब 11 बजे भंडार गांव में एनएच-75 के किनारे तृप्ति होटल के पास घटी. सुनील पांडेय गांव के ही मदन पांडेय व राजेंद्र पासवान के साथ पंचायत चुनाव संबंधी मंत्रणा कर रहे थे.
इसी दौरान अपराधियाें ने सुनील पांडेय पर गोली चला दी. एक गोली सिर में लगी आैर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरी गाेली उनके साथ खड़े मदन पांडेय के हाथ में लगी. वह घायल हो गये. चाराे हमलावर दाे बाइक से आये थे. जैसे ही सुनील पांडेय आगे बढ़े, पीछे से उन पर गोली चला दी.