15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवश्विास की रक्षा करेंगे : अनूप

जनविश्वास की रक्षा करेंगे : अनूप पांडु(पलामू). पांडु जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को महुगांवा, बुढीखांड, कुटमू, तीसीबार, मसूरिया टीकर, फुलिया, चपिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि प्रमुख पद पर रहते हुए उन्होंने […]

जनविश्वास की रक्षा करेंगे : अनूप पांडु(पलामू). पांडु जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को महुगांवा, बुढीखांड, कुटमू, तीसीबार, मसूरिया टीकर, फुलिया, चपिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि प्रमुख पद पर रहते हुए उन्होंने पांडु क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया है. फिर भी सिंचाई, पेयजल जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. जनता उन्हें समर्थन देकर सेवा का अवसर देती है तो वह इन समस्याओं को दूर करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे.विकास की गति तेज करेंगे : प्रभुपांडु(पलामू). जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी प्रभु विश्वकर्मा ने पांडु, मदनपुर, कजरू खुर्द,बेलहारा, ओबरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या से वह पूरी तरह अवगत हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो क्षेत्र में विकास की गति तेज कर समस्या का समाधान किया जायेगा. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचायी जायेगी और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जायेंगे.पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे काम : महेंद्रपांडु(पलामू). जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद साहु ने बेलहारा, गोलपा, रतनाग, सिलदिली, नेउरी, कजरू कला, मुरूमातु आदि गांवों में जनसंपर्क कर लेटर बॉक्स छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. अगर जनता उन्हें समर्थन देती है, तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे. जनविश्वास की रक्षा करते हुए समस्या का समाधान तेज गति से किया जायेगा.प्रियंका ने मांगा वोटपांडु(पलामू). पांडु पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने जनसंपर्क कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे, ताकि वह बुनियादी समस्याओं का समाधान कर सकें.सेवा का अवसर दे जनता : मंजू पांडु(पलामू). डाला कला पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी मंजू देवी ने जनसंपर्क कर हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद वह पूरी ईमानदारी के साथ सेवा कार्य करेंगी और समस्या का समाधान तेज गति से किया जायेगा.विकास के लिए समर्थन की जरूरत : अजयपांडु. महुगांवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी अजय बैठा ने जनसंपर्क कर फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए जनता के समर्थन की जरू रत है. चुनाव जीतने के बाद वह योजनाबद्ध तरीके से पंचायत के विकास के लिए सक्रियता के साथ काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें