15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…697 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा

1…697 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगापंचायत चुनाव. तीसरे चरण में बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू में मतदान आज, प्रशासन चौकस4 चांद 2 व 3 : कलस्टर में मतदानकर्मी व जांच करती पुलिस.हेरहंज में 64 व बारियातू में 115 बूथ अति संवेदनशील बारियातू/हेरहंज. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांच दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. […]

1…697 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगापंचायत चुनाव. तीसरे चरण में बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू में मतदान आज, प्रशासन चौकस4 चांद 2 व 3 : कलस्टर में मतदानकर्मी व जांच करती पुलिस.हेरहंज में 64 व बारियातू में 115 बूथ अति संवेदनशील बारियातू/हेरहंज. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांच दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासन चौकस है. जिले के बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू प्रखंड में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बारियातू प्रखंड के नौ पंचायत में कुल 120 बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावे बारियातू, गोनिया, फुलसू व टोंटी में कलस्टर बनाया गया है. प्रखंड में एक मेगा कलस्टर बनाया गया है. यहां पांच बूथ संवेदनशील व 115 अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. प्रखंड के कुल 143 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें 37 मुखिया, 46 पंचायत समिति सदस्य, 56 वार्ड व चार जिला परिषद के प्रत्याशी शामिल हैं. कुल मतदाताअों की संख्या 36263 है. इसमें 14525 पुरुष व 21738 महिला वोटर हैं. उधर, हेरहंज में चुनाव के सफल संचालन के लिए कुल 70 बूथ बनाये गये हैं. इनमें छह संवेदनशील व 64 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किये गये है. घुर्रे, हेरहंज, नवादा व चिरू को कलस्टर बनाया गया है. यहां 26 मुखिया, 19 पंचायत समिति सदस्य, 64 वार्ड सदस्य व तीन जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. 10392 पुरुष व 9260 महिला वोटर गांव की सरकार बनाने के लिए वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें