if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट की कीमत को जनता समझें : मीना

मेदिनीनगर : जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे चेडाबार, नेउरा, गरदा, सेमरा, लोहरसीमी, रह, कुदागा, तलैया बंभडी, कोल्हूआ सहित कई क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती गुप्ता ने जनता अपनी वोट की कीमत को समझें. चुनाव में ऐसे कई प्रत्याशी […]

मेदिनीनगर : जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे चेडाबार, नेउरा, गरदा, सेमरा, लोहरसीमी, रह, कुदागा, तलैया बंभडी, कोल्हूआ सहित कई क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया.
उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती गुप्ता ने जनता अपनी वोट की कीमत को समझें. चुनाव में ऐसे कई प्रत्याशी गरीबों को पैसे व शराब पर वोट दे देते हैं. इससे बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को ऐसा हथियार मिला है, जो व्यवस्था परिवर्तन कर सकता है. जनता को अपने वोट की कीमत को समझना होगा. चुनाव में गरीबों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमताल किया जाता रहा है.
जनता को अपने अधिकार के लिए सजग होना होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया हूं, और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वह नेत्री नही, बल्कि जनता के सेवक के रूप में काम करूंगी.मौके पर कपिलदेव प्रसाद, अर्जुन उरांव, जर्नादन यादव, राजीव रंजन यादव, ईश्वरी कमलापुरी, अरविंद कुमार सिंह, जया देवी, अतिदि शर्मा, दीपो भुइंन, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें